World Para Athletics Championship 2025: सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, भाला फेंक इवेंट में जीता तीसरा गोल्ड मेडल

By Kusum | Oct 01, 2025

 सुमित अंतिल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल भारतीय बन गए। सुमित ने भाला फेंक में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा कि वह 80 मीटर के आंकड़े को हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की स्टैंड में मौजूदगी से उत्साहित 27 वर्षीय सुमित ने पुरुषों के भाला फेंक एफ64 वर्ग का खिताब 71.37 मीटर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता। 


सुमित ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि, देखिए हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि एक पैरा एथलीट के तौर पर हम कितनी दूरी तक जा सकते हैं क्योंकि मैंने अक्सर सुना है कि एक पैरा एथलीट इतना अच्छा नहीं फेंक सकता। इसलिए हम इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, जब मैंने खेलना शुरू किया था तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक पैरा एथलीट 70 मीटर फेंक सकता है। अब मैं ऐसा करने में सक्षम हूं इसलिए हम 75 मीटर या 80 मीटर फेंकने की कोशिश करेंगे। भविष्य में जब तक खेलना जारी रहेगा, हम 80 मीटर फेंकने की कोशिश करेंगे।

 

सुमित ने कहा कि वह अपना ही वर्ल्ड  रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें अपने कंधे में सूजन महसूस हुई। भारत ने पुरुषों की भाला फेंक एफ44 इवेंट में संदीप सरगर के 62.82 मीटर के थ्रो के साथ एक आश्चर्यजनक गोल्ड मेडल भी जीता। इस स्पर्धा में मेजबान देश पहले दो स्थान पर रहा क्योंकि संदीप ने भी 62.67 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल जीता। ब्राजील के एडेनिलसन रॉबर्टो 52.36 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।  

प्रमुख खबरें

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav

Prabhasakshi NewsRoom: Putin को Toyota Fortuner में यात्रा करवा कर Modi ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को तगड़ा जवाब दे दिया