World Tuberculosis Day 2025: हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है विश्व टीबी दिवस, जानिए इतिहास और उद्देश्य

By अनन्या मिश्रा | Mar 24, 2025

हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। टीबी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, इस बीमारी की वजह से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। हालांकि टीबी जैसी गंभीर बीमारी पूरी तरह से इलाज योग्य है और इसको समय रहते रोका भी जा सकता है। हालांकि सही समय पर टीबी की पहचान और इलाज के लिए आगे बढ़ना बेहद जरूरी है। विश्व टीबी दिवस के मौके पर लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक किया जाता है। तो आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास, थीम और महत्व के बारे में...


इतिहास

डॉ. रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 में माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया की खोज की थी, जो टीबी बनने का कारण था। उनके द्वारा की गई यह खोज चिकित्सा जगत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। क्योंकि इससे इस गंभीर बीमारी के इलाज का रास्ता खुला। डॉ कोच की इस खोज की याद में विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज ने साल 1982 में मिलकर हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाने का फैसला लिया।


उद्देश्य

इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक करना है। साथ ही इसके रोकथाम और इलाज को बढ़ावा देना है। इस दिन सरकार, विभिन्न स्वास्थ्य संगठन और चिकित्सा संस्थानों द्वारा टीबी के लक्षण, इलाज और बचाव से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जिससे कि टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।


थीम

बता दें कि हर साल विश्व टीबी दिवस के मौके पर एक खास थीम रखी जाती है। इस बार यानी की साल 2025 में थीम 'Yes! We Can End TB' रखा है। भारत सरकार ने साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई