WPL 2025: गुजरात और बेंगलुरु के बीच टक्कर के शुरु होगा वीमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच, जानें मैच की सभी डिटेल

By Prabhasakshi News Desk | Feb 14, 2025

आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से महिला प्रीमियर लीग 2025 के रोमांच की शुरुआत होगी। इस बार इस क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा। बाकी दो सीजन की तरह इस बार भी कुल 5 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी। महिला प्रीमियर लीग में पहले जैसे ही कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल।


वडोदरा में होगा मेच

गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत शाम को साढ़े सात बजे से होगी। बता दें कि कोटंबी स्टेडियम में अब तक महिला टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है। यहां सिर्फ तीन महिला वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 278 रनों का रहा है। वहीं मैदान पर वनडे का हाई स्कोर 358/5 रनों का रहा।


कहाँ देख सकते हैं लाइव मैच 

गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।


आरसीबी बनाम गुजरात हेड टू हेड 

गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमें ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं।


आरसीबी टीम

डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।


गुजरात जायंट्स की टीम 

भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार