बजरंग पुनिया ने दी बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह को धमकी, यहां जानें वजह

By Kusum | Feb 15, 2024

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बेटे करण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके बाद भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने विरोध फिर से शुरू करने की धमकी दी है। 


दरअसल, बजरंग पुनिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि, अभी 2-3 दिन पहले ही बृजभूषण के बेटे यूपी कुश्ती संस्था के अध्यक्ष बनाए गए। जबकि उन्होंने कहा था कि उनके परिवार से कोई भी कुश्ती प्रशासन में नहीं आएगा। सरकार ने वादा किया था कि बृज भूषण या उनके रिश्तेदार या सहयोगी खेल पर शासन नहीं करेंगे। 


वहीं भारतीय कुश्ती पहलवान ने आगे कहा कि, हम पहलवान उन सभी लोगों से बात करेंगे जो हमारा समर्थन करते हैं। किसान समूह, खाप पंचायतें, श्रमिक संघ और महिला संगठन और अगले दो से तीन दिनों में निर्णय लेंगे। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमें फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए मजबूर ना करें। 


उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि, अगले कुछ दिनों में, हम विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से बात करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि, बृज भूषण से जुड़े लोगों को WFI से हटा दिया जाए और किसी ऐसे व्यक्ति को टॉप पर रखा जाए जो स्वच्छ और सक्षम हो। 


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील