कुश्ती में राष्ट्रीय रैंकिंग, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और केंद्रीय अनुबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ अगले साल से राष्ट्रीय रैंकिंग व्यवस्था शुरू करेगा, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा और 150 के समूह में से ओलंपिक पदक के दावेदार 24 की पहचान करके उन्हें केंद्रीय अनुबंध देगा। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक सूत्र ने कहा कि करीब 150 पहलवानों को अनुबंध मिलेंगे लेकिन उनमें से 24 को अनुबंध ही नहीं बल्कि 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिये अलग से प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।

केंद्रीय अनुबंध का ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ बीसीसीआई के बाद अपने खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा देने वाला दूसरा राष्ट्रीय खेल संघ बन जायेगा। यह खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त दूसरा खेल संघ होगा जो जूनियर और सब जूनियर पहलवानों को भी करार देगा। सूत्र ने कहा कि हम विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय रैंकिंग शुरू करेंगे। हम अकेले एनएसएफ हैं जो रैंकिंग जारी नहीं करता है। टेनिस, बैडमिंटन सभी में राष्ट्रीय रैंकिंग है सो हमने 2019 में इसे शुरू करने का फैसला किया। इससे खिलाड़ी अपना आकलन कर सकेंगे।’

इसके अलावा यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा अधिकृत प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी भारत में खेले जायेंगे जिनका प्रसारण भी होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस साल टाटा मोटर्स के साथ तीन साल का प्रायोजन करार किया है। विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अनुबंध से खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहलवान अब अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। इससे उन्हें अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज