सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को लगा झटका, कोहनी में गेंद लगने से चोटिल हुए पंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2021

सिडनी। भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोहनी में चोट लग गई जिसकी वजह से वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली। पंत को स्कैन के लिये ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: भारत के जाने माने रेसर सीएस संतोष डकार रैली 2021 में हुए हादसे का शिकार

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी। उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है।’’ पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी। वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके।जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। हरफनमौला रविंद्र जडेजा को भी गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी और मैदान पर उपचार कराना पड़ा। यह देखना होगा कि वह गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं।

प्रमुख खबरें

Delhi के लोगों को पसंद आ रहीं Kejriwal सरकार की योजनाएं, पू्र्ण समर्थन का किया दावा

चाबहार बंदरगाह डील को भारत ने बताया बड़ी उपलब्धि, विदेश मंत्रालय बोला- अमेरिका भी समझता है महत्व

मानवाधिकार पर भारत को उपदेश देने से काम नहीं चलेगा, भारतीय मूल के सांसदों ने अमेरिका को दी नसीहत

दो दिन पहले सच क़बूला था और आज U-Turn, AAP पर Swati Maliwal का पलटवार, 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बताया गया