WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

By Kusum | Jun 10, 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला कल यानी 11 जून को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। कंगारू टीम ने पिछले साइकिल में भी खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पैट कमिंस की कोशिश खिताब का बचाव करने की होगी। 


मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वह बुधवार को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ खेलेंगे। इतना ही नहीं फिट कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट में वापसी करेंगे। जोश हेजलवुड को विक्टोरियन स्कॉट बोलैंड के ऊपर तरजीह दी गई है। साथ ही ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को नंबर 6 पर चुना गया है। सैम कोंस्टास के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं है। 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्सन लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्टीव, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील