WTC Final: फाइनल मुकाबले में खमोश रहा है रोहित शर्मा का बल्ला, क्या हिटमैन इस बार करेंगे कमाल

By अंकित सिंह | Jun 06, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले को की खूब चर्चा भी हो रही है। हालांकि, आईसीसी ट्रॉफी के सूखा को खत्म करने के लिए यह मुकाबला भारत को हर हाल में जीतना होगा। तो ही ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबा को कायम रखना चाहेगी। लेकिन भारत के लिए एक बड़ी चिंता की बात है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल मुकाबले में बल्ला नहीं चलता है। लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें है। 

 

इसे भी पढ़ें: Kohli ने कहा, ऑस्ट्रेलिया अब भारत को हल्के में नहीं लेता, टेस्ट टीम के रूप में सम्मान मिला


खामोश रहा है बल्ला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक शानदार बल्लेबाज है। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन फाइनल मुकाबले में अब तक रोहित शर्मा वह कारनामा नहीं कर पाए हैं जिसके लिए भी जाने जाते हैं। रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल मुकाबलों में काफी खामोश रहा है। 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने एक उपयोगी पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से वह बहुत ज्यादा कुछ फाइनल मुकाबले में नहीं कर सके। 2007 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए थे। 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 29 रन बनाए थे। वही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहली पारी में 30 रन बनाए थे। इसमें भारत से एक फाइनल ही जीतने में कामयाब रहा है और वह 2007 का टी20 विश्वकप है। 

 

इसे भी पढ़ें: WTC Final: जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की पुष्टि


रोहित के लिए ओवल रहा है अच्छा

रोहित शर्मा के लिए ओवल के मैदान अच्छा रहा है। रोहित शर्मा के बल्ले से यहां रन भी निकले हैं। सितंबर 2021 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने यहां 127 रनों की शतकीय पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में इस बार अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उपमहाद्वीप से बाहर अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2021 में ‘द ओवल’ में बनाया था और उनका कहना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज के तौर पर कोई भी क्रीज पर सहज महसूस नहीं करता लेकिन उसे पता चल जाता है कि प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ कब आक्रामकता बरतनी है। 

प्रमुख खबरें

सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की महत्ता पर India, अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं: US

Singapore : भारतीय मूल के डिलिवरी बॉय को मांस उत्पाद चोरी करने के लिए जेल की सजा

T20 World Cup के दौरान Viv Richards को राष्ट्रीय टीम का मेंटर बनाना चाहता है PCB

देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर सामान लौटाने समय में उल्लेखनीय सुधार: Ministry