विपक्ष जितना RSS-RSS करता रहेगा, संघ उतना ही मजबूत होगा: येदियुरप्पा

By अंकित सिंह | Mar 05, 2021

राहुल गांधी का संघ को लेकर दिए गए बयान और शशि थरूर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ी दाढ़ी पर की गई टिप्पणी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीएस येदियुरप्पा ने राहुल गांधी के साथ-साथ शशि थरूर पर भी हमला किया है। येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष जितना आरएसएस आरएसएस करता रहेगा, उतना ही आरएसएस शक्तिशाली होगा। येदियुरप्पा ने कहा कि वे (विपक्ष) आरएसएस-आरएसएस कहते रहते हैं, वे जितना कहेंगे उतना ही शक्तिशाली आरएसएस बनेगा। मैं आज आरएसएस की वजह से यहां हूं। पीएम भी गर्व से कहते हैं कि वह आरएसएस से हैं। जब पीएम मोदी को COVID के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनिया भर में सराहना मिली है, वे पीएम की दाढ़ी के बारे में भी बकवास करते हैं। आपको बदा दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ ऐसा कर रहा है जो अपने मौलिक रूप में भिन्न है। उन्होंने कहा था कि आरएसएस देश के संस्थानों में अपने लोगों की भर्ती कर रहा है। उन्होंने कहा था कि अगर हम भाजपा को चुनाव में हरा भी दें तब भी हम संस्थागत ढांचे में उनके लोगों से छुटकारा नहीं पा सकेंगे। गांधी ने कमल नाथ के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि नाथ ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते थे क्योंकि वे आरएसएस के लोग थे और उन्हें जैसा कहा जाता था वैसा वह नहीं करते थे।

प्रमुख खबरें

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग