Yemen: हिंसा में 16 लोगों की मौत, शांति के प्रयास बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2023

सना। मध्य यमन में नए सिरे से हिंसा शुरू हो गई है, जिसमें कम से कम 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। शांति प्रयासों को लेकर राजनयिकों और नेताओं द्वारा नई आशा व्यक्त किए जाने के कुछ दिन बाद रमजान के पवित्र माह की पूर्व संध्या पर युद्धग्रस्त देश में हिंसा भड़क गई। दो सुरक्षा अधिकारियों और एक स्थानीय आदिवासी नेता ने बताया कि हिंसा मंगलवार शाम उस समय शुरू हुई जब हूती विद्रोही मध्य प्रांत मारिब के दक्षिण में स्थित हरीब शहर में आ गए। उन्होंने बताया कि हिंसा बुधवार तक जारी रही और इसके कारण शहर और इसके आसपास के इलाकों में संचार सुविधाएं ठप हो गई।

इसे भी पढ़ें: Afghanistan में तालिबान बलों की कार्रवाई में आईएस के तीन सदस्य मारे गए

 

दोनों पक्षों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि मारे गए 16 लोगों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। हूती विद्रोहियों ने तेल-समृद्ध मारिब में अपनी सैन्य गतिविधियों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हूती विद्रोहियों ने बुधवार शाम जारी बयान में कहा, ‘‘ हमारी मातृभूमि की संप्रभुता व हमारे संसाधनों पर हमारा वैध अधिकार है, जिनसे समझौता नहीं किया जा सकता और हम इसकी रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान कर देंगे।’’ यमन के ईरान समर्थित हूती समूह ने 2021 में कई बार तेल-समृद्ध प्रांत पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। उस वर्ष काफी समय तक हूती ने हरीब शहर को अपने कब्जे में रखा था।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया