यमन में बस पर हमला, कम से कम 29 बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

सना। विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में एक बस पर हमले में कम से कम 29 बच्चे मारे गए। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन सैन्यबल ने कहा कि उसने ‘वैध सैन्य कार्रवाई’ की है और हुती विद्रोहियों को निशाना बनाया है। उसने कल सऊदी शहर जिजान में किये गये जानलेवा मिसाइल हमले का बदला लिया है।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गये। उसने ट्वीट किया, ‘यमन में हमारी टीम की सहायता से एक अस्पताल में 15 साल तक के 29 बच्चों के शव पहुंचाये गये। इस हमले में 30 बच्चों समेत 48 लोग घायल भी हो गये।’ हुती के अल मसरियाह टीवी ने कहा कि हमले में 50 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए। हताहतों में अधिकतर बच्चे हैं। यद्यपि मौत के आंकड़ों की पुष्टि संभव नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

Covishield से गंभीर Side effects की रिपोर्ट्स के बीच Covaxin वाले भारत बायोटेक ने अब क्या बड़ा दावा कर दिया?

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त