यस बैंक के तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 80 फीसद की बढ़ोतरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2022

नयी दिल्ली, फंसे कर्ज के एवज में किए जाने वाले वित्तीय प्रावधान में कमी आने से निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक का दिसंबर 2021 में खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब 80 फीसदी बढ़कर 265.46 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से अर्जित शुद्ध आय 31 फीसदी घटकर 1,764 करोड़ रुपये रह गई जबकि ब्याज से शुद्ध लाभ 0.25 फीसदी बढ़ा है। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का लाभ 77 फीसदी वृद्धि के साथ 266.43 करोड़ रुपये रहा।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि बैंक ने अगले वित्त वर्ष के ऋण वृद्धि मार्गदर्शन को पहले के 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान 82 फीसदी की गिरावट के साथ 375 करोड़ रुपये रहा जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 2,089 करोड़ रुपये था। कुल कर्ज में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 14.65 फीसदी हो गई जो एक वर्ष पहले 15.36 फीसदी थी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज