योग के जरिये एनसीडी संबंधित मौतों को कम किया जा सकता है: WHO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आज कहा कि जानलेवा गैर-संक्रामक बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए योग का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि उचित शारीरिक गतिविधि से मांसपेशी और कार्डियोरेस्पिटरी स्वास्थ्य बेहतर रहता है और इससे अवसाद को रोकने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होता है।

संगठन के मुताबिक योग करने से रक्तचाप, स्ट्रोक, दिल का दौरा और मधुमेह जैसे जानलेवा गैर-संक्रामक रोग का खतरा कम हो जाता है। इन बीमारियों के कारण दक्षिण - पूर्व एशिया क्षेत्र में हर साल करीब 85 लाख लोगों की मौत हो जाती है। 

प्रमुख खबरें

मंगलवार को हुई शेयर मार्किट की अच्छी ओपनिंग, सेंसेक्स 123 चढ़कर 74,019 पर खुला

Supreme Court ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू की

World Athletics Day 2024: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इसका इतिहास

Rabindranath Tagore Birth Anniversary: नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रवींद्रनाथ टैगोर, जानिए रोचक बातें