योगी आदित्यनाथ का निर्देश, बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरती जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को वर्तमान में सौंपे गए कोविड-19 से सम्बन्धित दायित्वों से मुक्त किया जाए, जिससे यह संस्थान केवल बर्ड फ्लू की जांच पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सके। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: SBI और IOC ने पेश किया को-ब्रांडेड रूपे डेबिट कार्ड, जानिए क्या मिलेंगे फायदे

उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज में शीतकाल में प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है।उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में प्रयागराज में माघ मेला आयोजित होने वाला है। ऐसे में माघ मेले के दौरान बर्ड फ्लू के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करे कि श्रद्धालु पक्षियों को दाना आदि न खिलाएं।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के 36 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश में पशु टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

ड्यूक विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारो में फ्री फ़िलिस्तीन के नारे, जेरी सीनफील्ड के विरोध में छात्रों का वॉकआउट

PM Modi Roadshow in Varanasi: काशी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, योगी भी साथ में मौजूद, लोगों की भारी भीड़

YSRCP विधायक ने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता को थप्पड़ मारा, वीडियो हुआ वायरल

Bijepur East Assembly 2024: बीजेपुर सीट पर BJD-BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, जानिए किसे मिलेगा जनता का समर्थन