योगी आदित्यनाथ का विवादित ट्वीट, मुस्लिम लीग को बताया वायरस

By अंकित सिंह | Apr 05, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग पर विवादित ट्वीट किया है। योगी ने लिखा, "मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।"

 

योगी ने आगे लिखा, "1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया। आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। हरे झण्डे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये।

इसे भी पढ़ें: वीके सिंह की सफाई, कहा- मैंने ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा

बता दें कि केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग से गठबंधन है। वायनाड में नामांकन के बाद जब राहुल गाधी ने जब रोड शो किया तो मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता भी उसमे शामिल हुए। उन्होंने हरे रंग का वस्त्र पहना हुआ था और हाथ में अपने संगठन का झंडा लिए हुए थे। 

 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू