Gorakhpur Election Result Update: पहले राउंड में योगी आदित्यनाथ ने मारी बाजी, 5500 वोट से सपा की शुभावती शुक्ला को छोड़ा पीछे

By अभिनय आकाश | Mar 10, 2022

गोरखपुर की सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी एक बार फिर से यहां पिछली बार के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। शुरुआती रूझानों में गोरखपुर शहर की सीट से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समाजवादी प्रत्याशी शुभावती शुक्ला पर बढ़त बना रखी है। गोरखपुर ग्रामीण सीट पर भी बीजेपी के विपिन सिंह आगे चल रहे हैं। 

क्या कहते हैं पहले राउंड के नतीजे

गोरखपुर शहर सीट के लिए वोटों कि गिनती जारी है। गोरखपुर शहर विधानसबा सीट पर अभी तक मिले सबसे ताझा रूझान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा गठबंधन की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं। रूझानों के मुताबिक गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: UP Election Results: गोरखपुर शहर सीट से योगी को एक तरफा बढ़त, करहल से अखिलेश यादव आगे

कौन-कौन मैदान में है? 

बीजेपी की ओर से गोरखपुर शहर सीट से सूबे के मुखिया ने खुद कमान संभाली जबकि सपा ने पूर्व बीजेपी के नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा। बसपा के टिकट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन, आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर और कांग्रेस से चेतना पांडे चुनाव लड़ रही हैं। 

2017 के नतीजे क्या थे?

2017 में भारतीय जनता पार्टी के राधा मोहन दास अग्रवाल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60730 वोटों के अंतर से हराया था। गोरखपुर शहर विधानसभा सीट गोरखपुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से रवि किशन सांसद हैं। उन्होंने साल 2019 में समाजवादी पार्टी के रामभूल निषाद को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 

 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत