प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित करना योगी का साहसिक फैसला: हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2018

नयी दिल्ली। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंधित करने के राज्य सरकार के फैसले को साहसिक बताते हुये इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की उम्मीद जतायी है। डा. हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस फैसले के लिये बधायी देते हुये कहा कि प्लास्टिक जनित प्रदूषण से निपटने में उनका यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आगामी 15 जुलाई से प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। डा. हर्षवर्धन ने इस फैसले को सराहनीय बताते हुये ट्वीट कर कहा ‘‘हम एक ही बार प्रयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक से भारत को साल 2022 तक मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा कि योगी सरकार का फैसला इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगा।

प्रमुख खबरें

JDS Leader Revanna ने यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की

Apple ने भारत में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल की : CEO Tim Cook

Delhi में लोकसभा चुनाव प्रचार में समन्वय बढ़ाने के लिए आप-कांग्रेस ने बनाई समिति

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत