UP में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने पर योगी सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2019

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फिर से शुरू कर दिया है। नवंबर की 4-15 तारीख के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन लागू रहेगा। लेकिन इन सब के बीच उत्तर प्रदेश में भी ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू हो सकता है। यूपी सरकार ने इससे जुड़ा बड़ा बयान दिया है। वन विभाग और पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान ने यूपी में ऑड-ईवन योजना लागू करने के बारे में पूछे जाने पर बयान दिया है। चौहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और डीजीपी को इस बारे निर्देश दिए गए हैं। अब इस पर पुलिस डिपार्टमेंट के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि प्रदूषण घटाने की कवायद में केजरीवाल पहली जनवरी 2016 से लागू होने वाला निजी वाहनों के ‘सम-विषम नंबर’ वाला फार्मूला पहली बार लेकर आए थे। जिसके तहत अगर गुरुवार सम नंबर वाले वाहनों के लिए है तो शुक्रवार विषम नंबर वाली संख्यापट के वाहनों के लिए होगा। सम-विषम नंबर आखिरी संख्या के आधार पर तय होता है। हालांकि एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड और पुलिस वाहन इस गणितीय फॉर्मूला से अछूते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल का यह फॉर्मूला चीन के बीजिंग मॉडल से उठाया गया है जो वहां वर्ष 2008 के ओलंपिक खेल शुरू होने से पहले पूरे दो महीने लगातार लागू किया गया था।