UP Supplementary Budget: इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी रफ्तार, योगी सरकार के 24496 करोड़ वाले अनुपूरक बजट में क्या-क्या

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,000 करोड़ रुपये का पूरक बजट पेश किया। यह बजट वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने इस बजट को पहले ही मंजूरी दे दी है। अगले वित्त वर्ष से दो महीने पहले पेश किए गए इस पूरक बजट से कुछ परियोजनाओं को बढ़ावा मिलने और कम वित्त पोषित योजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कफ़ सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

बजट में से 50 करोड़ रुपये केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए रखे गए हैं। इससे ई-स्कूटर, ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कार खरीदना लोगों के लिए आसान होगा। इसके अलावा एक लाख रुपये परिवहन आयुक्त कार्यालय के ब्लाक-ए में दूसरे तल के निर्माण के लिए प्रतीक राशि के रूप में रखे गए हैं। सरकार का यह अतिरिक्त खर्च विभाग के बजट में होने वाली बचत से पूरा किया जाएगा और इससे सरकारी खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: Cough syrup Case: 1 करोड़ बोतलों की तस्करी, हवाला और सीमा पार कनेक्शन का भंडाफोड़

पूरक बजट पर सरकार का बयान

सरकार ने कहा कि पूरक बजट एक नियमित वित्तीय प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य उभरती जरूरतों को पूरा करना, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को वित्त पोषित करना और यह सुनिश्चित करना है कि बजटीय बाधाओं के कारण प्रमुख कार्यक्रमों में देरी न हो। विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि पूरक बजट पेश करना संवैधानिक है। हालांकि, उन्होंने उन परिस्थितियों पर सवाल उठाया जिनके तहत इसे पेश किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

Pawan Singh जाएंगे राज्यसभा? नितिन नवीन के लिए ये है BJP का प्लान

बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान जैसा करना चाहिए व्यवहार, शेख हसीना के बयान पर बोले कांग्रेस विधायक

महिलाओं के लिए Health Resolutions 2026; जरुर लें ये 5 संकल्प, दिखेंगी हेल्दी-फिट

Goa club fire: अदालत ने लूथरा बंधुओं की पुलिस हिरासत 26 दिसंबर तक बढ़ाई, सुरिंदर खोसला के खिलाफ भी जारी होगा ब्लू कॉर्नर नोटिस