कोरोना के खिलाफ योगी सरकार की रणनीति साबित हुई सर्वश्रेष्ठ, 37 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस

By अभिनय आकाश | Feb 09, 2021

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस पर सफलता हासिल करने में ऐसी कामयाबी पाई की देश दुनिया में उनकी प्रशंसा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और टाइम मैगजीन द्वारा तारीफ पाने वाली योगी सरकार के उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। सार्वधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों में से 37 जनपदों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाद्रा सहारनपुर से करेंगी कांग्रेस के अभियान की शुरुआत

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4000 से घटकर महज 3 हजार पहुंच गई है। कोरोना काल के आरंभ से लेकर अब तक पहली बार हुआ है कि बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 18 करोड़ आबादी तक योगी सरकार की सर्विलांस टीमें पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर सर्वाधिक जांच व टीकाकरण के मामले में भी कई प्रदेशों को पछाड़ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर काबिज है।

 

प्रमुख खबरें

MDH और Everest मसालों पर अब नेपाल ने लगाया बैन, की जाएगी सख्त निगरानी

Delhi Police ने मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

वरिष्ठ वकील Kapil Sibal एससीबीए के अध्यक्ष चुने गए

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकील खड़े किए : Anurag Thakur