कोरोना को लेकर गुमराह करने वाला बयान दे रही योगी सरकार, समाज में फैल सकती है नफरत: पीएल पुनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना ‍वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों को लेकर गुमराह कर रही है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर गुमराह करने वाला बयान दिया है जिसकी वजह से समाज में नफरत फैल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका ने प्रवासी कामगारों पर योगी के दावे पर उठाया सवाल, कहा- आंकड़ों का क्या है आधार? 

पुनिया ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले अधिकांश प्रवासी दलित और पिछड़े समाज के हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बातें कहीं हैं उससे जनता के बीच में गलत संदेश जाएगा। इसका मतलब है कि यह दलितों और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश है। वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो ट्वीट कर सवाल खड़े किए।

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report