चटनी और सब्जी तो खूब खाई होगी, अब ट्राई करें टमाटर की बर्फी, बहुत आसान है रेसिपी

By प्रिया मिश्रा | Apr 25, 2022

कोई त्योहार हो या कोई खुशी का मौका तो घर में मीठा जरूर बनता है। आपने काजू,खोया, पिस्ता और बेसन की बर्फी जरूर खाई होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खास रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसमें आप टमाटर से मिठाई बना सकते हैं। जी हां, आज के इस लेख में हम आपको टमाटर की बर्फी बनाने की रेसिपी बताएंगे। यह बनाने में बहुत आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो अगली बार जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन करे तो बाजार से मिठाई लेने के बजाय घर पर ही झटपट ये टमाटर की बर्फी बनाएं -

इसे भी पढ़ें: बच्चों को लंच बॉक्स में बनाकर दें ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज़, मिलेगा पूरा पोषण

टमाटर की बर्फी बनाने की सामग्री 

250 ग्राम लाल टमाटर

1 कटोरी नारियल का बूरा

1 कटोरी चीनी

1 छोटा चम्‍मच इलायची पाउडर

3 छोटा चम्‍मच घी

2 छोटा चम्‍मच कटे हुए मेवे

इसे भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट डोनट, वो भी बिना अंडे के! यहाँ पढ़ें आसान रेसिपी

टमाटर की बर्फी बनाने की विधि 

टमाटर की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर टुकड़ों में काट लें।

अब इसे मिक्सर में डालकर टमाटर का पेस्ट बना लें।

इसके बाद एक पैन में घी गर्म करें। अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर धीरे धीरे चलाते रहें।

अब इसमें शक्कर और नारियल का बूरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

जब यह थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो इसमें कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद इसे दो मिनट के लिए ढंक कर पकाएं।

जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालकर मिलाएं। इसके बाद गैस को बंद कर दें।

अब इस मिश्रण को एक फॉयल पेपर पर डालें और सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ बताया