By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2025
कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर नहर के पुल से टकराने के कारण वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात गंडक नहर की सड़क पर नवल छपरा गांव के पास की है जब गुलहरिया गांव निवासी अरुण (20) और विशाल (22) मोटरसाइकिल से बंजारीपट्टी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते उनका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराया। उसने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसने बताया कि विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया गया।