Kushinagar में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2025

कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर नहर के पुल से टकराने के कारण वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात गंडक नहर की सड़क पर नवल छपरा गांव के पास की है जब गुलहरिया गांव निवासी अरुण (20) और विशाल (22) मोटरसाइकिल से बंजारीपट्टी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते उनका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराया। उसने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसने बताया कि विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी