युवा महिला फुटबॉलरों को मैत्री मैचों से काफी अनुभव मिलने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

नयी दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की युवा खिलाड़ी उज्बेकिस्तान और बेलारूस के खिलाफ आगामी मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों में अनुभव हासिल करने की उम्मीद लगाये हैं। भारत को पांच अप्रैल को मेजबान उज्बेकिस्तान से और आठ अप्रैल को बेलारूस से भिड़ना है। मुख्य कोच मेमोल रॉकी की निगाहें भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप 2022 पर लगी होंगी इसलिये वह युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में सीनियर के साथ तालमेल बिठाने की योजना बनाने पर लगी हैं। युवा खिलाड़ी मार्टिना थोकचोम ने कहा, ‘‘जब मैं टीम से जुड़ी थी तो काफी नर्वस थी, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा काफी अच्छी तरह स्वागत किया और मुझे सहज महसूस कराया।

इसे भी पढ़ें: यूपी में बड़ी लापरवाही! फोन पर बात करते हुये नर्स ने महिला को लगा दिया दो बार कोरोना का टीका

उन्होंने मुझे मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मदद की जिससे मुझे टीम का हिस्सा बनने में मदद मिली। ’’ उन्होंने मैत्री मैचों के बारे में कहा, ‘‘उज्बेकिस्तान काफी ऊंची रैंकिंग की टीम (हालिया फीफा रैंकिंग में 41वें स्थान पर) है और हमें अगले साल एएफसी महिला एशियाई कप खेलना है इसलिये यह मैत्री मैच काफी अहम है। यह मैच हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम इसे अच्छी तैयारी के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। ’’ वहीं मिडफील्डर संगिता बसफोर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच इन मौकों के लिये वह शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अधिकारियों को शुक्रिया कहने की जरूरत है जिन्होंने हमे इस समय में भी ट्रेनिंग करने के ये मौके प्रदान किये।

प्रमुख खबरें

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन