आगरा में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2023

 उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान दीपचंद के तौर पर जबकि आरोपी भाई की पहचान सोनू के के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले दीपचंद की पत्नी ने सोनू पर हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के सैंया थाने के बिरहरू गांव में बुधवार की रात परिजनों के साथ सो रहे आठ वर्षीय बच्चे को लेकर तेंदुआ भागने लगा और परिजनों के शोर मचाने पर वह बच्चे को छोडक़र भाग गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता