By अनन्या मिश्रा | Jan 22, 2025
गार्डन ऑफ ड्रीम्स
बता दें कि सपनों के इस बगीचे की खूबसूरत देख आपका मन मोहित हो जाएगा। यह काठमांडू का एक फेमस लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। आप यहां पर आकर सुकून के दो पल बिता सकते हैं। इस गार्डन को 1920 के दशक में बनाया गया था।
आप जैसे ही इस गार्डन में एंट्री करेंगे, तो आपको यहां पर हरी घास, रंग-बिरंगे फूल और फव्वारे लगे दिखेंगे। काठमांडू एक व्यस्त शहर है और शांति का एहसास करने के लिए आप यहां आ सकते हैं।
तौदाहा झील
काठमांडू से लगभग 6 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में तौदाहा झील स्थित है। इस झील का पानी शांत और मीठा है। हरी-भरी पहाड़ियों और दलदली भूमि वाली इस जगह पर पर्यटकों की भीड़ लगती है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी है।
पशुपतिनाथ मंदिर
बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दुनिया के सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है। यह मंदिर काठमांडू शहर के केंद्र से लगभग 5 किलोमीटर पूर्व में है। इस मंदिर में दर्शन के लिए आने के लिए आपको बस, टैक्सी या फिर निजी वाहन लेना होगा।
स्वयंभू मंदिर
इन जगहों के अलावा आप स्वयंभू मंदिर में भी परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ दर्शन के लिए जा सकते हैं। काठमांडू से करीब 2 किमी दूर वेस्ट में यह मंदिर स्थित है। इस मंदिर को लोग बंदर मंदिर के नाम से जानते हैं। काठमांडू घाटी के ऊपर एक पहाड़ी पर स्वयंभू मंदिर स्थित है।