PM मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019

अलीगढ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अनिल समानिया ने गुरूवार को बताया कि हमदर्द नगर के रहने वाले मोहम्मद जैद राशिद को फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले का 700 से ज्यादा मशहूर कश्मीरी पंडितों ने किया समर्थन

एएमयू के प्रवक्ता शफी किदवई ने संवाददाताओं को बताया कि इस प्रकरण को गलती से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर से जोड दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने पता लगाया है कि युवक ने बिहार में  आफ कैम्पस  सेंटर में प्रवेश लिया था। हमने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और जांच के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि जैद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील