उदयपुर से BJP सांसद Mannalal Rawat को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

उदयपुर। राजस्थान पुलिस ने उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मन्नालाल रावत को धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह सांसद द्वारा बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) पर दिए एक बयान से नाराज था और उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरी टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामले में धरियावाद निवासी सुनी कुनी उर्फ कुंती भगोरा (21) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक जयपुर के शाहपुरा से बीएससी-बीएड द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। 


उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से नहीं जुड़ा है और वह भाजपा सांसद मन्नालाल रावत द्वारा गुजरात में बीटीपी को नोटा से कम वोट मिलने और कांकरी डूंगरी कांड में लोगों को बाहरी (झारखंड से) बताने वाले वाले बयान से नाराज था। उन्होंने बताया कि युवक ने सांसद के बयान से आहत होकर सोशल मीडिया पर धमकी भरी टिप्पणी की दी और अब उसे अपनी गलती पर पछतावा है। 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में आग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार उपाय करे : Priyanka Gandhi


सांसद ने इस संबंध में बुधवार को उदयपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी थी। उल्लेखनीय है कि रावत ने एक वीडियो बयान में कहा था कि दो लोगों ने एक सोशल मीडिया पर धमकी भरी बातें की हैं। सोशल मीडिया पर दी गई धमकी में उन्होंने अभिनेत्री एवं मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्हें धमकी दी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील