Lucknow में भाजपा विधायक के सरकारी आवास में युवक ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी श्रेष्ठ तिवारी (30) के रूप में हुई है।

हजरतगंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरविंद कुमार वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार रात बख्शी का तालाब क्षेत्र से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर एक युवक के जान देने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फंदे से लटका मिला।वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कानून कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि विधायक अभी लखनऊ में नहीं हैं और अभी किसी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, तथा आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि श्रेष्ठ तिवारी विधायक की मीडिया टीम में काम करता था।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई