ओडिशा में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2025

ओडिशा के जाजपुर जिला मुख्यालय के अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण 32-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना के बाद मंगलवार को अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जाजपुर जिले के धर्मशाला ब्लॉक निवासी भरत दास के रूप में हुई है। भरत के परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि एक स्टाफ नर्स द्वारा कथित तौर पर इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी।

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों बाद भरत को दौरे पड़ने लगे और उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर फैली, रिश्तेदार और स्थानीय लोग मौत की जवाबदेही और विस्तृत जांच की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। घटना को बढ़ने से रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची