युवा ऐसा भारत बनाएं जो नकल करने की जगह नवाचार पर ध्यान देः सिंधिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2025

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को छात्रों से आह्वान किया कि वे दूसरों की नकल करने के बजाय नवाचार पर ध्यान केंद्रित करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाएं।

सिंधिया ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन का यहां आना इस बात का संकेत है कि भारत अब ऐसे दौर में है, जब देश जिम्मेदार तरीके से एआई प्रणालियां विकसित कर लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नवाचार की अग्नि जलाएं, एशिया की भावना को आगे बढ़ाएं और एक ऐसा भारत बनाएं जो अनुकरण करने की जगह नवप्रवर्तक हो।”

सिंधिया ने कहा कि शिक्षण संस्थान आईआईआईटी-दिल्ली दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर भरोसेमंद और जिम्मेदार एआई प्रणालियों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके लिए एआई का अर्थ केवल कृत्रिम मेधा (एआई) नहीं बल्कि आकांक्षी भारत भी है। उन्होंने विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों से अपील की कि वे ज्ञान अर्जित कर भारत लौटें और देश की प्रगति में भागीदार बनें।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची