युवाओं को देश की सीमाओं पर घूमना चाहिए: भैयाजी जोशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

जम्मू। वरिष्ठ आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बुधवार को युवाओं से देश की सीमाओं पर जाकर यह देखने अपील की कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग किस प्रकार इसकी रक्षा करने में सहायता करते हैं और कई बार इसके लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में राष्ट्रभक्ति की दृढ़ भावना को विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से उन्हें सुविधा मुहैया कराने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी

 

जोशी राज्य की राजनीतिक स्थिति और भगवा पार्टी के विभिन्न सांगठनिक मुद्दों का जायजा लेने के लिए यहां दो दिवसीय-यात्रा पर आये हुये हैं। इस दौरान उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं और भाजपा नेतृत्त्व के साथ कई बैठकें की।

 

यह भी पढ़ें: पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, मोदी को कहा- जब निर्दोष मारे जा रहे थे तब...

 

आरएसएस नेता ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोग देशवासियों के लिए प्रेरणा के बड़े स्रोत हैं। उन्होंने अधिकारियों से सीमा पर रहने वाली आबादी के कल्याण के लिए सीमा सहायता कार्यक्रमों में वृद्धि करने का भी आग्रह किया है। जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि सीमावर्ती लोगों को अपने गांवों में विकासात्मक कार्यों को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान