शिमला के रेस्तरां में काम करने वाले युवक की हत्या, आरोपी फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

शिमला। शिमला के माल रोड पर पुलिस बूथ के पास एक रेस्तरां में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक की देर रात कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिमला जिले की कुपवी तहसील के कोठी गांव निवासी सोहन सिंह का बेटा मनीष (21) यहां एक रेस्तरां में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, घटना देर रात करीब दो बजे हुई जब संतिद्र पाल नाम का आरोपी पीड़ित के कमरे में घुस गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित मनीष पुलिस सहायता कक्ष की ओर भागा। उसने वह धारदार हथियार अपने हाथ में पकड़ रखा था जिससे उस पर हमला किया गया था।


पीड़ित ने उसी हथियार से नियंत्रण कक्ष के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। पुलिस मनीष को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसीएच) ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी हरियाणा का निवासी है और वह दूसरे रेस्तरां में काम करता था। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा