मेरे पति को जेल में जहर देकर मारा गया, यूलिया के दावे के बाद नवल्नी की मौत पर छिड़ा नया विवाद

By अभिनय आकाश | Sep 18, 2025

रूस के दिवंगत विपक्षी नेता अलेक्सी नवल्नी की मौत पर नया विवाद खड़ा हो गया है। उनकी पत्नी यूलिया नवलनी का कहना है कि विदेश की दो प्रयोगशालाओं ने परीक्षण में साबित किया है कि नवल्नी को मौत से पहले जहर दिया गया था। हालांकि राजनीतिक दबावों के कारण लैब्स ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। 47 वर्षीय नवल्नी की फरवरी 2024 में आर्कटिक की जेल कॉलोनी में मौत हुई थी। अधिकारियों का दावा है कि उनकी मौत दिल की धड़कन अनियमित होने से हुई, मगर नवल्नाया ने इसे झूठ करार दिया।

इसे भी पढ़ें: अब रसोई तक पहुंचा रूस, दोस्ती निभाना कोई भारत से सीखे, पुतिन कभी नहीं भूलेंगे ये एहसान

उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि चुप्पी रखने से उन्हें रोका नहीं जा सकता। नवल्नी 2020 में भी नोविचोक नर्व एजेंट से जहर दिए जाने की घटना से बाल-बाल बचे थे, जिसे यूरोपीय लैब्स और ओपीसीडब्ल्यू ने प्रमाणित किया था।

नवलनी के सहयोगियों ने क्रेमलिन पर बार-बार उनकी हत्या का आरोप लगाया है। मास्को ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि उनकी मृत्यु कई बीमारियों से हुई, जिनमें उच्च रक्तचाप के कारण हृदय अतालता भी शामिल है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा कि उन्हें यूलिया के दावों की जानकारी नहीं है। विदेश में रहने वाले यूलिया नवलनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। यूलिया ने ये भी कहा कि उनके पति के जीवन के अंतिम दिन की निगरानी फुटेज गायब हो गई है, जबकि विपक्षी नेता अपनी पूरी कैद के दौरान लगभग लगातार कैमरों की निगरानी में थे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan ने गलती से दिया PM मोदी को जन्मदिन का तोहफा, सब हैरान

उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रयोगशालाओं में कौन सा ज़हर मिला था। नवलनी की पत्नी ने पहले कभी न देखी गईं तस्वीरें भी जारी कीं, जो उनके अनुसार उनकी मृत्यु के बाद जेल की कोठरी के अंदर ली गई थीं। तस्वीरों में एक तंग कोठरी दिखाई दे रही है, जहाँ फर्श पर उल्टी और खून के निशान दिखाई दे रहे हैं, बगल में एक नोटबुक और एक ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी रखी है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान