युवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया शादी का न्यौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2016

नयी दिल्ली। भारत की विश्व चैंपियन टीम का दो बार हिस्सा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी मां शबनम सिंह के साथ प्रधानमंत्री से मिले और उन्हें अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया। युवराज के निजी प्रबंधक अनीश गौतम ने इंस्टाग्राम पर युवराज और उनकी मां शबनम की संसद में एक फोटो को रिपोस्ट कर यह जानकारी दी। युवराज अभिनेत्री हैजल कीच के साथ 30 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद दोनों गोवा में दो दिसंबर को एक बार फिर शादी करेंगे। 

 

दिल्ली में भव्य स्तर पर पांच और सात दिसंबर को संगीत और रिसेप्शन की तैयारियां की गई हैं। युवराज और हैजल की शादी को ‘युवराज हैजल प्रीमियर लीग’ नाम दिया गया है। दोनों ने पिछले साल चुप-चाप बाली में सगाई कर ली थी। युवराज की होने वाली पत्नी हैजल कीच का बालीवुड कॅरियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने फिल्म ‘बाडीगार्ड’ से बालीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके अलवा उन्होंने एक-दो आइटम सॉन्ग भी किए हैं।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई