जांबिया पुलिस ने 27 इथियोपियाई लोगों के शवों की खोज की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2022

लुसाका। जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को अज्ञात लोगों ने (लुसाका) के एनजीवेरेरे क्षेत्र में फेंक दिया था।’’

इसे भी पढ़ें: ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को 'नष्ट' कर दिया

मवाले ने कहा, ‘‘माना जाता है कि वे सभी इथियोपियाई नागरिक थे।’’ उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि 27 शवों को औपचारिक पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है। मवाले ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील