Zara Hatke Zara Bachke फिल्म जियो सिनेमा प्रीमियम पर 17 मई को रिलीज होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2024

नयी दिल्ली। विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके जियो सिनेमा प्रीमियम पर 17 मई को रिलीज होगी। जियो सिनेमा ने यह जानकारी दी। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी दो जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली सफल फिल्म थी। इंदौर की पृष्ठभूमि पर आधारित, जरा हटके जरा बचके एक विवाहित जोड़े कपिल और सौम्या की कहानी है जिनकी भूमिका विक्की और सारा ने निभाई है। 


फिल्म की कहानी नायक-नायिका के तलाक पर आधारित है। रविवार को जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पेज से फिल्म की डिजिटल रिलीज की जानकारी दी। जियो सिनेमा के सब्सक्राईबर्स प्रति महीने 29 रुपये की राशि का भुगतान कर विज्ञापन मुक्त सामग्री देख सकते है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित जरा हटके जरा बचके फिल्म में इनामुल्हक़, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी ने भी अभिनय किया हैं।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया