राज कपूर के साथ कभी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं रहा: Zeenat Aman

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2023

बॉलीबुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत अभिनेता देव आनंद का यह मानना ‘‘पूरी तरह गलत’’ था कि राज कपूर के साथ उनके ‘‘व्यक्तिगत संबंध’’ थे। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमान ने कहा कि देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में उनके और कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें बताईं। उन्होंने कहा, पूरे सम्मान के साथ, कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अंश डालते हैं।

मुझे नहीं पता कि देव साहब का दृष्टिकोण क्या था लेकिन उनका दृष्टिकोण जो भी था, वह पूरी तरह से गलत था।’’ अमान ने कहा कि दिवंगत राज कपूर से मिलने का कारण यह था कि उन्होंने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म के लिए साइन किया था। उन्होंने कहा, मैं उनसे उनकी आने वाली फिल्म की नायिका के तौर पर मिली थी। हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, न ही उस समय या पहले या बाद में, कभी नहीं। वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे। मैं अपने काम के प्रति जुनूनी थी।

गौरतलब है कि अपनी आत्मकथा, रोमांसिंग विद लाइफ (2007) में, देव आनंद ने लिखा था कि 1971 की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में अभिनय के दौरान उन्हें अमान से कैसे प्यार हो गया था, लेकिन फिर कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम की पेशकश की और उनके करीब आ गये। जीनत ने पहले अभिनेता संजय खान से शादी की थी, और फिर उन्होंने अभिनेता मज़हर खान के साथ शादी की।

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी