आपने तो पुराना सूट पहना है...पहनावे का मजाक उड़ाने वाले अमेरिकी पत्रकार को इस बार जेलेंस्की ने दिया ऐसा जवाब, ट्रंप भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

By अभिनय आकाश | Aug 19, 2025

किसी को भी जवाब देने का ठंडे दिमाग से और मौके पर चौका लगाने के स्टाइल ही सबसे मुफीद है। अपनी सैन्य शैली की शर्ट के लिए मशहूर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए सूट पहना और इस मौके का इस्तेमाल अपने जाने-माने आलोचक ब्रायन ग्लेन पर बिल्कुल सही समय पर पलटवार करने के लिए भी किया। पिछली बार जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहुंचे तो उनके कपड़े और उनके पहनावे को लेकर ट्रंप को खासा नारजगी थी। इसके बाद तनाव बढ़ता चला गया। ओवल ऑफिस में गहमा-गहमी की तस्वीर भी सामने आई। हालात इतने बिगड़े की बैठक बीच में ही रद्द करनी पड़ी। अब इसके बाद एक बार फिर जेलेंस्की अमेरिका में पहुंचे। इस बार उनका अंदाज देखने लायक रहा।  व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ब्लैक ब्लेजर पहनकर पहुंचे। जिसने उनके मिलिट्री लुक को लेकर उठे पुराने विवाद को शांत कर दिया।

इसे भी पढ़ें: आखिरकार हमास ने टेक दिए घुटने, 60 दिनों के सीजफायर को तैयार, रखी ये शर्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज़ेलेंस्की की मुलाकात के दौरान, दक्षिणपंथी संस्था रियल अमेरिकाज़ वॉयस के एक रिपोर्टर ग्लेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति की तारीफ़ करते हुए कहा कि आप उस सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं। ट्रंप ने बिना कोई देरी किए बीच में ही टोकते हुए कहा कि मैंने भी यही कहा था। क्या ये [ग्लेन] वही नहीं हैं जिन्होंने पिछली बार आप (ज़ेलेंस्की) पर निशाना साधा था? आपको बता दें कि ग्लेन ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने फरवरी में ट्रम्प के साथ ओवल ऑफिस में हुई गरमागरम बहस से पहले ज़ेलेंस्की से उनकी शर्ट के बारे में पूछा था। ट्रंप के सवाल पर ज़ेलेंस्की मुस्कुराए, सीधे ग्लेन की ओर देखा और ऐसा पलटवार किया जिसने पल भर में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जेलेंस्की ने कहा कि मुझे वो याद है। लेकिन आप भी उसी सूट में हैं।

इसे भी पढ़ें: Trump के सामने इस बार कोट-पैंट पहनकर पहुंचे जेलेंस्की, जानें मीटिंग की 10 बड़ी बाते 

रियल अमेरिकाज़ वॉयस के होस्ट ग्लेन ने हाल ही में हुई मुलाक़ात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति से किए गए अपने व्यंग्य के लिए माफ़ी भी मांगी। इस बातचीत के बाद ओवल ऑफिस में बैठे लोग हंसने लगे। फरवरी में, जब ज़ेलेनेस्की ने ट्रंप से मुलाकात की, तो यूक्रेनी नेता ने सैन्य शैली की काली स्वेटशर्ट पहनी थी, जिस पर यूक्रेनी त्रिशूल बना हुआ था। 2022 में रूस के पूर्ण आक्रमण के बाद से ज़ेलेनेस्की ने लगातार औपचारिक परिधानों, जैसे सूट, टाई और ड्रेस शर्ट, से परहेज किया है, यहाँ तक कि वैश्विक नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों और अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान भी।

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर