Dune की आफ्टर पार्टी के बाद हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Zendaya और Tom Holland, ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक

By एकता | Feb 20, 2024

हॉलीवुड कपल जेंडया और टॉम हॉलैंड ब्रेकअप की अफवाहों के बीच साथ में स्पॉट हुए। दोनों को फिल्म 'ड्यून: पार्ट टू' के प्रीमियर पर साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जेंडया और टॉम के ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लग गया। इस बात से उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं।


हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए जेंडया और टॉम हॉलैंड

हॉलीवुड में फिल्म 'ड्यून: पार्ट टू' का प्रीमियर रखा गया। इसके बाद एक आफ्टर पार्टी हुई। जेंडया और टॉम हॉलैंड साथ में पार्टी से निकले। वीडियो में, दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कार की ओर जाते नजर आ रहे हैं। लुक्स की बात करें तो टॉम ने काली टीशर्ट और जैकेट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने ब्लैक ट्रॉउज़र के साथ पैयर किया था। वहीं जेंडया ब्लैक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थी।


 

इसे भी पढ़ें: Taylor Swift ने कैनसस के सुपर बाउल परेड में मारे गए पीड़ित के परिवार को $100,000 का दान दिया


जेंडया और टॉम हॉलैंड की लव लाइफ

जेंडया और टॉम हॉलैंड की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी। दोनों मार्वल की फिल्म 'स्पाइडर मैन' में साथ में नजर आये थे। दोनों के डेटिंग की अफवाहें एक साल बाद शुरू हुई, जिसे कपल ने ख़ास भाव नहीं दिया। लेकिन 2021 में जेंडया और टॉम को पब्लिक में किस करते देखा गया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गयी। इसके बाद से दोनों सार्वजनिक रूप से साथ में नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: BAFTA Awards 2024 | बाफ्टा में फिल्म ओपेनहाइमर ने जीते 7 अवॉर्ड, खाली हाथ लौटी 'बार्बी'


ब्रेकअप की अफवाहें

जेंडया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सभी लोगों को अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद टॉम के साथ उनके ब्रेकअप की अफवाहें शुरू हो गयी। हालाँकि, दोनों ने स्टाइलिश अंदाज ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। दोनों के फैंस काफी खुश हैं।

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण