Dune की आफ्टर पार्टी के बाद हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Zendaya और Tom Holland, ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक

By एकता | Feb 20, 2024

हॉलीवुड कपल जेंडया और टॉम हॉलैंड ब्रेकअप की अफवाहों के बीच साथ में स्पॉट हुए। दोनों को फिल्म 'ड्यून: पार्ट टू' के प्रीमियर पर साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जेंडया और टॉम के ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लग गया। इस बात से उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं।


हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए जेंडया और टॉम हॉलैंड

हॉलीवुड में फिल्म 'ड्यून: पार्ट टू' का प्रीमियर रखा गया। इसके बाद एक आफ्टर पार्टी हुई। जेंडया और टॉम हॉलैंड साथ में पार्टी से निकले। वीडियो में, दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कार की ओर जाते नजर आ रहे हैं। लुक्स की बात करें तो टॉम ने काली टीशर्ट और जैकेट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने ब्लैक ट्रॉउज़र के साथ पैयर किया था। वहीं जेंडया ब्लैक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थी।


 

इसे भी पढ़ें: Taylor Swift ने कैनसस के सुपर बाउल परेड में मारे गए पीड़ित के परिवार को $100,000 का दान दिया


जेंडया और टॉम हॉलैंड की लव लाइफ

जेंडया और टॉम हॉलैंड की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी। दोनों मार्वल की फिल्म 'स्पाइडर मैन' में साथ में नजर आये थे। दोनों के डेटिंग की अफवाहें एक साल बाद शुरू हुई, जिसे कपल ने ख़ास भाव नहीं दिया। लेकिन 2021 में जेंडया और टॉम को पब्लिक में किस करते देखा गया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गयी। इसके बाद से दोनों सार्वजनिक रूप से साथ में नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: BAFTA Awards 2024 | बाफ्टा में फिल्म ओपेनहाइमर ने जीते 7 अवॉर्ड, खाली हाथ लौटी 'बार्बी'


ब्रेकअप की अफवाहें

जेंडया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सभी लोगों को अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद टॉम के साथ उनके ब्रेकअप की अफवाहें शुरू हो गयी। हालाँकि, दोनों ने स्टाइलिश अंदाज ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। दोनों के फैंस काफी खुश हैं।

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान