By रेनू तिवारी | Dec 03, 2025
दिल्ली की हवा और ज़हरीली हो गई है और कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है। अक्षरधाम से मिली तस्वीरों में इलाके में ज़हरीले स्मॉग की एक परत दिख रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, यहां AQI 405 दर्ज किया गया है। AIIMS इलाके से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां हवा की क्वालिटी और खराब हो गई है, AQI 420 पाया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। इसी के साथ यहां लगातार दूसरे दिन भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। दिल्लीवासियों को विषाक्त हवा से रविवार (30 नवंबर) और सोमवार (एक दिसंबर) को थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्के कोहरे का अनुमान जताया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत थी।
आनंद विहार- 405
गाज़ीपुर- 405
इंडिया गेट/कर्तव्य पथ- 356
धौला कुआं-303
CPCB स्टैंडर्ड के अनुसार, 0–50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51–100 को ‘संतोषजनक’, 101–200 को ‘मध्यम’, 201–300 को ‘खराब’, 301–400 को ‘बहुत खराब’, और 401–500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी संभावना है कि चल रहे विंटर सेशन के बीच विपक्ष संसद में दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा उठा सकता है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि बच्चे और बूढ़े लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए।
दिल्ली हाई कोर्ट आज एक याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक एयर पॉल्यूशन लेवल को रोकने के लिए तुरंत दखल देने की मांग की गई है। याचिका के अनुसार, हाल के सालों में दिल्ली की एयर क्वालिटी में तेज़ी से गिरावट आई है, जिससे वहां रहने वालों, खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और पहले से मेडिकल कंडीशन वाले लोगों में गंभीर और लगातार हेल्थ प्रॉब्लम हो रही हैं।
ग्रेटर कैलाश-II वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से फाइल की गई इस याचिका में कोर्ट से अधिकारियों को शहर के बढ़ते एयर पॉल्यूशन को कम करने और उससे निपटने के लिए तुरंत, असरदार और साइंटिफिक तरीके से किए गए उपाय लागू करने का निर्देश देने की रिक्वेस्ट की गई है।