मुगले आजम का स्क्रीनप्ले ऑस्कर की लाइब्रेरी में पहुंचने के 60 साल पूरे, 3 भाषओं में स्क्रीनप्ले के एडीशन उपलब्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2020

लंदन। भारतीय सिनेमा की मशहूर कृति ‘मुगले आजम’ का स्क्रीनप्ले हॉलीवुड में ऑस्कर की लाइब्रेरी को दिये जाने के 60 वर्ष इस सप्ताह पूरे हो रहे हैं। फिल्म के निर्देशक के आसिफ के बेटे अकबर आसिफ ने फिल्म के स्क्रीनप्ले को ऑस्कर लाइब्रेरी को सौंप दिया था। अकबर लंदन में रहते और कारोबार करते हैं। अकबर ने कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला के अभिनय से सजी इस ऐतिहासिक फिल्म की वर्षगांठ के मौके पर एकेडमी अवार्ड्स को स्क्रीनप्ले दिया था। ऑस्कर की ऐतिहासिक मारग्रेट हैरिक लाइब्रेरी में स्क्रीनप्ले के तीन संस्करण उपलब्ध हैं जिनमें हिंदी (देवनागरी और रोमन में) तथा अंग्रेजी अनुवाद हैं।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है दिशा सालियान सुसाइड का सुशांत की मौत से है कनेक्शन? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

आसिफ ने कहा, ‘‘मुगले आजम की यात्रा हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे शानदार लेखक टीम के शब्दों से शुरू हुई थी और मैंने सोचा कि उन्हें सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका है कि उनके स्क्रीनप्ले को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म लाइब्रेरी में स्थायी रूप से सुरक्षित रखा जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भावी पीढ़ियां मेरे दिवंगत पिता और उनकी लेखकों की शानदार टीम के कामकाज से सीख सकती हैं और प्रेरणा ले सकती हैं।’’ ‘मुगले आजम’ पांच अगस्त, 1960 को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। उसका स्क्रीनप्ले तैयार करने वाली टीम में अमान, कमाल अमरोही, वजाहत मिर्जा, एहसान रिजवी और निर्देशक के आसिफ शामिल थे।

प्रमुख खबरें

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में