‘पद्मावती’ पर धमकियों से देश की छवि धूमिल: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

जमशेदपुर। कांग्रेस ने पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अदाकारा दीपिका पादुकोण को शारीरिक चोट पहुंचाने वाली धमकी को तालिबानी फरमान करार दिया और कहा कि ऐसी धमकियों से देश की छवि खराब हो रही है। कुछ नेताओं और समूहों ने कथित तौर पर भंसाली और फिल्म की मुख्य अदाकारा दीपिका का सिर कलम करने के लिए इनाम देने की घोषणा की है। हालांकि, इतिहासकारों में भी इस पर एक राय नहीं है कि रानी पद्मावती का अस्तित्व था या नहीं।

एआईसीसी प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर आपको फिल्म पसंद नहीं तो इसे मत देखिए। लेकिन फिल्म के कलाकार और निर्देशक को हिंसक धमकी देने से विदेश में देश की छवि खराब होती है।’’

कुमार ने कल शाम कहा, ‘‘हमने ऐसे बयान देखे और सुने हैं जिससे यही संकेत मिलता है कि भारत तालिबान बन गया है।’’ पद्मावती की रिलीज पर कुछ राज्यों द्वारा प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म की रिलीज पर फैसला लेने का अधिकार है।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध