MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी, मसालों के खिलाफ शुरू हुई जांच

masala
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Apr 29 2024 9:59AM

इस कारण इन मसाले को सिंगापुर और हांगकांग में बन कर दिया गया है। इसी बीच अमेरिका में भी इन मसाले को लेकर नया अलर्ट जारी हुआ है। वही दोनों भारतीय कंपनियों ने दावा किया है कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है।

अमेरिका में अब एमडीएच और एवरेस्ट कंपनी के मसालों को लेकर मुश्किलें बढ़ गई है। भारत की दो बड़े मसाला ब्रांड पर आरोप लगा है कि उनमें कैंसर पैदा करने वाले पेस्टिसाइड्स का उपयोग किया गया है। इस कारण इन मसाले को सिंगापुर और हांगकांग में बन कर दिया गया है। इसी बीच अमेरिका में भी इन मसाले को लेकर नया अलर्ट जारी हुआ है। वही दोनों भारतीय कंपनियों ने दावा किया है कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है।

ये था मामला

हांगकांग की खाद्य सुरक्षा निगरानी संस्था ने लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के चार मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उनमें कैंसर पैदा करने वाला रसायन पाया गया था। खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने 5 अप्रैल को घोषणा की कि उसने तीन एमडीएच उत्पादों - मद्रास करी पाउडर, मिश्रित मसाला पाउडर, और सांभर मसाला - और एवरेस्ट के फिश करी मसाला में एथिलीन ऑक्साइड, एक कैंसरजन के रूप में वर्गीकृत कीटनाशक का पता लगाया है।

अमेरिका के एफडीए ने जांच की शुरु

अमेरिका में भी अब इन मसाला ब्रांड्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका के अलावा मालदीव में भी इन मसालों को लेकर रोक लगा गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक एमडीएच और एवरेस्ट मसालों में कीटनाशक होने की जानकारी मिलने के बाद इसके सैंपल जांचे जा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार जांच अधिकारी ये जानकारी जुटा रहे हैं कि इन मसालों में कैमिकल्स हैं या नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़