Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Orissa
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 18 2024 7:53PM

उड़ीसा के लोगों ने कहा कि पुरी में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा विजयी होंगे और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। राम मंदिर को लेकर लोगों ने कहा कि 500 साल बाद रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं। जिसको लेकर पूरा देश आज उत्साहित है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उड़ीसा पहुंची। जहां पुरी लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय लोगों से बात की। 

लोगों ने कहा कि पुरी में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा विजयी होंगे और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। राम मंदिर को लेकर लोगों ने कहा कि 500 साल बाद रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं। जिसको लेकर पूरा देश आज उत्साहित है। लोगों ने उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगले 10 सालों तक निश्चित रूप से बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के आम, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों के बारे में सोचती है। राज्य सरकार को लेकर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनने की भी उम्मीद जताई है। उन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री का समर्थन किया। दूसरे कई मतदाताओं ने राज्य में नवीन पटनायक और केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने का भी दावा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़