Election campaign के दौरान कन्हैया कुमार पर हुआ हमला, युवक ने जड़ दिया थप्पड़

Kanhaiya Kumar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 18 2024 10:11AM

चुनाव प्रचार के दौरान माला पहनाने आए एक युवक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने की इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सिर्फ कन्हैया कुमार ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की विधायक छाया शर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार की जानकारी मिली है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला किया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान माला पहनाने आए एक युवक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने की इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सिर्फ कन्हैया कुमार ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की विधायक छाया शर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार की जानकारी मिली है। घटना के बाद महिला पार्षद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कन्हैया कुमार के पास आता है और उन्हें माला पहनाने की कोशिश करता है। माला पहनाने के बाद व्यक्ति ने कन्हैया पर हमला कर दिया।

कांग्रेस ने भाजपा पर मढ़ा आरोप

कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हुए हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ‘गुंडों’ ने इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि इस चुनाव में हार को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी हताशा में हिंसा पर उतर आई है।

पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह के हमले से कन्हैया घबराने वाले नहीं हैं तथा ‘इंडिया’ गठबंधन का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐतिहासिक हार को देखते हुए भाजपा एक बार फिर गुंडागर्दी और हिंसा के अपने चिरपरिचित रवैये का सहारा ले रही है। हमारे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर भाजपा के गुंडों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला बेहद निंदनीय है और उनकी हताशा को दर्शाता है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पता होना चाहिए कि कन्हैया कांग्रेस के बब्बर शेर हैं जो ऐसी घटिया हरकतों से घबराने वाले नहीं हैं।’’ वेणुगोपाल ने दावा किया कि इस ‘‘फासीवादी शासन’’ की घटिया तरकीबों के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी कार्यकर्ता कन्हैया के साथ खड़े हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़