New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

JP Nadda roadshow
ANI
अंकित सिंह । May 20 2024 7:51PM

नड्डा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि स्वार्थी जरूरतों के लिए उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) हर तरह के समझौते किए- मैं भ्रष्टाचार नहीं करूंगा लेकिन जेल गया, मैं पार्टी नहीं बनाऊंगा लेकिन फिर पार्टी बनाई, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन फिर चुनाव लड़ा, मैं कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करूंगा लेकिन किया, मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं लेकिन उनके आवास पर एक महिला के साथ मारपीट की गई

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए मालवीय नगर में प्रचार किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि स्वार्थी जरूरतों के लिए उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) हर तरह के समझौते किए- मैं भ्रष्टाचार नहीं करूंगा लेकिन जेल गया, मैं पार्टी नहीं बनाऊंगा लेकिन फिर पार्टी बनाई, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन फिर चुनाव लड़ा, मैं कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करूंगा लेकिन किया, मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं लेकिन उनके आवास पर एक महिला के साथ मारपीट की गई...लोग समझ गए हैं और भाजपा चुनाव जीतेगी।'

इसे भी पढ़ें: AAP अरविंद केजरीवाल पर फर्जी हमले की योजना बना रही, Delhi भाजपा अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने किया बड़ा दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं, "भ्रम फैलाना, झूठ बोलना, वास्तविक मुद्दों से लोगों को गुमराह करना कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन की सोच का तरीका है। बीजेपी बहुत स्पष्ट है कि हम 400 से अधिक सीटें जीत रहे हैं क्योंकि हमें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।" इसे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर जारी मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे पी नड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यहां एक बैठक हुई। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: स्वाति मालीवाल केस ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें, चुनावी मौसम में BJP को मिला बड़ा मुद्दा

समझा जाता है कि पार्टी मुख्यालय में आयोजित यह बैठक चुनाव में पार्टी के अब तक के प्रदर्शन की समीक्षा करने और शेष चरणों के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर बुलाई गई है। बैठक अब भी जारी है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़