Article 370 हटने के बाद भी नहीं बदले Jammu-Kashmir के हालात, नौकरी के लिए तरस रहे राज्य के युवा

Jammu-Kashmir
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 18 2024 4:26PM

जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके अलावा राज्य में कई बड़े घोटाले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं पहुँच रही हैं।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने राज्य के युवा मतदाताओं से बात की।

युवाओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके अलावा राज्य में कई बड़े घोटाले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं पहुँच रही हैं। जिसकी वजह से कम उम्र में ही युवा शराब और ड्रग्स जैसे नशे के आदि हो जाते हैं। युवाओं ने कहा कि अब युवा बदलाव चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टियां अपने घोषणा पत्र की जगह अन्य मुद्दों पर बात करके लोगों का ध्यान भटका रही हैं। बातचीत के दौरान युवाओं ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सभी पार्टियों पर राजनीति में उनको आगे न बढ़ाने का भी आरोप लगाया है। युवाओं ने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोग निश्चित ही विकास, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही मतदान करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़