शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी

Swati Maliwal
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 17 2024 1:40PM

केजरीवाल के शीशमहल में क्या हुआ? कथित हमले के दिन से लेकर अब तक घटित घटनाओं को कड़ी दर कड़ी आपके सामने रखते हैं।

अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट की रहम से जेल से तो बाहर आ गए। जबकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। लेकिन केजरीवाल स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर बुरे फंस गए हैं। सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभ्रदता का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में केजरीवाल आ गए हैं। सवाल केजरीवाल की चुप्पी को लेकर है? एक तरफ एनसीडब्लयू की तरफ से नोटिस जारी कर केजरीवाल के पीए विभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ साढ़े चार घंटे स्वाति मालीवाल के घर पर जाकर उनका बयान दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया। फिर धारा 354, 506,509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एम्स में ले जाकर उनका मेडिकल कराया गया। लेकिन ये मामला बेहद गंभीर है। घटना के तीन दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने करेक्टर असैनिनेशन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें। लेकिन वास्तव में केजरीवाल के शीशमहल में क्या हुआ? कथित हमले के दिन से लेकर अब तक घटित घटनाओं को कड़ी दर कड़ी आपके सामने रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal प्रकरण ने दिलाई संतोष कोली केस की याद, जब AAP कार्यकर्ता की मां ने केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

13 मई की सुबह क्या हुआ?

13 मई की सुबह दिल्ली पुलिस के फोन की घंटी बजती है और दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लाइन पर थी। वो आरोप लगाती हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास पर उन पर हमला किया गया। अधिकारियों ने कॉल का जवाब दिया और सीएम के आवास पर पहुंचे। मालीवाल ने तब आरोप लगाया था कि केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने केजरीवाल के इशारे पर उन पर हमला किया था। पीसीआर लॉग में कहा गया है कि  कॉलर ने कहा कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है। इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गई लेकिन उस समय शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब वह पुलिस स्टेशन में थी, तब उनके पास कोई कॉल आया, जिसके बाद सुबह 10.50 बजे वो बाद में आने की बात कहकर वहां से निकलते बनीं। 

संजय सिंह ने कबूली बदसलूकी की बात

आम आदमी पार्टी ने तो पहले एक सच्ची घटना को छुपाने की कोशिश की। लेकिन जब छिप न सका। फिर संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ बदसलूकी की है और उन पर कार्रवाई की जाएगी।  आप इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। लेकिन क्या एक्शन लिया जाएगा, इसका पता नहीं। यह पार्टी की ओर से पहला बयान था. हालांकि, बीजेपी ने आप पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी ने मालीवाल की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि घटना के बाद राज्यसभा सांसद से संपर्क नहीं किया गया है। बीजेपी ने केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। तख्तियों और मेगाफोन से लैस होकर, उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कथित घटना पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सचदेवा ने पूछा कि यह उस महिला के सम्मान और सम्मान का मामला है जो दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रही है। हम उनका समर्थन करने के लिए यहां हैं। वहीं इसके संजय सिंह द्वारा 15 मई की शाम को मालीवाल के आवास पर जाने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप उन पर चुप रहने या पुलिस के सामने अपनी कहानी बदलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद भी विवाद में आ गए और दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मालीवाल के खिलाफ हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और उनकी जान को खतरा है। जयहिंद ने कहा कि वे केवल अरविंद केजरीवाल के 'तोते' हैं जो उनके इशारे पर काम करते हैं। संजय सिंह को पहले ही इस घटना के बारे में पता था कि ऐसा होगा... वे एक्टिंग कर रहे हैं। स्वाति की जान खतरे में है। अब आप उसे डरा-धमका कर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार

मालीवाल, कुमार और केजरीवाल के बीच विवाद तब और बढ़ गया जब भाजपा ने लखनऊ हवाई अड्डे पर केजरीवाल के साथ विभव कुमार की एक तस्वीर शेयर कर दी। ऑनलाइन साझा किए जा रहे एक वीडियो में केजरीवाल को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचते देखा जा सकता है जब उनका और उनके सहयोगी राज्यसभा सांसद संजय सिंह का उनकी पार्टी के नेता स्वागत कर रहे थे। वीडियो में उनके बगल में उनके पूर्व पीए विभव कुमार भी नजर आ रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के हवाले से कहा गया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोपी विभव को कल शाम लखनऊ हवाई अड्डे पर अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ देखा गया था। यह आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिखाता है जो झूठ और धोखे से भरी है। बीजेपी के पूनावाला ने भी एक्स पर लिखा कि 72 घंटे बाद बिभव कुमार पर कोई एफआईआर नहीं, बल्कि केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं! उसके साथ घूम रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

साढ़े चार घंटे के बयान के बाद एफआईआर दर्ज

मालीवाल द्वारा अधिकारियों को अपना बयान सौंपने के बाद दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात विभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान लेने के लिए मध्य दिल्ली स्थित उनके घर का दौरा किया और उनके आवास पर चार घंटे से ज्यादा वक्त बिताए। स्वाति मालीवाल ने 7 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में मालीवाल ने उन पर हुए हमले का विस्तृत विवरण दिया है, जिसमें कहा गया है कि विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, लात मारी, छड़ी से पीटा और पेट में मारा। 39 वर्षीय महिला के बयान के अनुसार, वह केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बैठी थी जब बिभव कुमार अंदर आया और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसने कुमार से उसे छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन शुरुआत में उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई। इसके साथ ही विभव कुमार को भी कथित हमले के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17 मई को तलब किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़