Apple ने भारत और 91 अन्य देशों में iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए पेगासस जैसे अटैक का खतरा, जानें इससे बचने के तरीके

Apple alerts iPhone users
Pixabay

अगर आप ऐपल आईफोन यूजर्स है तो आपको सावधान रहने की अधिक जरुरत है। ऐपल की तरफ से आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। हमलावरों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है, न ही उन देशों के नाम का खुलासा किया गया है जहां उपयोगकर्ताओं को सूचनाएं मिली हैं।

Apple ने बुधवार को कथित तौर पर भारत और  91 अन्य देशों में अपने कुछ iPhone उपयोगकर्ताओं को चेतावनी भेजी है। दरअसल, ऐपल के अलर्ट के मुताबिक एक खतरनाक स्पाईवेयर का खतरा मंडरा रहा है जो आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। हमलावरों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है, न ही उन देशों के नाम का खुलासा किया गया है जहां उपयोगकर्ताओं को सूचनाएं मिली हैं। यह चेतावनी लोकसभा चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल) से कुछ दिन पहले आई है, और पिछले अक्टूबर में भेजे गए अलर्ट के बाद आई है जब कुछ उपयोगकर्ताओं को उनके उपकरणों पर "संभावित राज्य-प्रायोजित" हमले की चेतावनी दी गई थी।

Apple ने भेजा ईमेल

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने भारत में 11 अप्रैल को रात 12.30 मिनट पर यूजर्स को मेल भेजा। इस ईमेल का  सब्जेक्ट है अलर्ट, इसमें लिखा गया कि ऐपल नें आपके आईफोन को टार्गेट कर भेजे गए एक मर्सनरी साईवेयर को डिटेक्ट किया है। इस अटैक से आपका आईफोन हैक हो सकता है। वहीं इस अटैक का मकसद आपको निशाना बनाना हो सकता है। इसका कारण आपका नाम और आपका काम दोनों हो सकते हैं। ऐपल ने कहा चेतावनी को गंभीरता लें।

एप्पल ने अपने एलर्ट में कहा, “भाड़े के स्पाइवेयर हमले, जैसे कि एनएसओ समूह के पेगासस का उपयोग करने वाले हमले, असाधारण रूप से दुर्लभ हैं और नियमित साइबर आपराधिक गतिविधि या उपभोक्ता मैलवेयर की तुलना में बहुत अधिक परिष्कृत हैं। इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और व्यक्तिगत रूप से बहुत कम संख्या में लोगों के खिलाफ तैनात किए जाते हैं, लेकिन लक्ष्यीकरण जारी है और वैश्विक है ”। कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को सलाह दी है कि वे प्राप्त होने वाले सभी लिंक से सावधान रहें और अप्रत्याशित या अज्ञात लोगों से प्राप्त किसी भी लिंक या अटैचमेंट को न खोलें।

विपक्षी नेताओं को आ चुका स्पाइवेयर अटैक का चेतावनी

ऐपल ने हमलों की हालिया लहर के लिए किसी भी हितधारक को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पिछले अक्टूबर में, इसने सभी राजनैतिक दलों के विपक्षी नेताओं को एक समान अधिसूचना भेजी थी - कांग्रेस के शशि थरूर से लेकर आप के राघव चड्ढा और टीएमसी की महुआ मोइत्रा तक - उनके iPhone पर " स्पाइवेयर हमले" की चेतावनी।

Apple के पास है स्पाइवेयर से बचने का सेफ्टी फीचर

अगर आप भी स्पाईवेयर से बचना चाहते हैं तो आप Lockdown Mode इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में ऐपल आईफोन में कई तरह की प्रोटेक्शन देता है। ऐपल ने इस फीचर को कुछ खास लोगों के लिए ही डिजाइन किया है। वहीं, ऐपल ने Mercenary Spyware के खतरे से बचने के लिए आईफोन के यूजर्स को फोन अपडेट रखने की सलाह दी है।  यूजर्स को कहा है कि ऐसा स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करें कि जिसे आसानी से क्रैक न किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़